बदायूं : भारत स्काउट गाइड संस्था के तत्वावधान में त्रिदिवसीय जनपदीय स्काउट गाइड एवं सर्वोत्तम कैडेट रैली 10,11 और 12 दिसंबर 2024 को राष्ट्रीय इंटर कालेज गुलड़िया बदायूं में होगी। जिला विद्यालय निरीक्षक डा. प्रवेश कुमार ने आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सभी टीम इंचार्ज अपने-अपने विद्यालयों की टीमों को पूर्ण तैयारी के साथ अनिवार्य रूप से प्रतिभाग कराएं। डीओसी मोहम्मद असरार ने बताया कि रैली का उद्घाटन सुबह 11 बजे होगा।
Check Also
सम्राट 24 की ओर से प्रचार का सस्ता और सुनहरा मौका!
सम्राट 24 की ओर से प्रचार का सस्ता और सुनहरा मौका! 🚀अपने प्रतिष्ठान, कॉलेज, स्कूल …