बिसौली। शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में एडीएम डा. वैभव शर्मा ने फरियादियों की समस्याओं को सुना। समाधान दिवस में 55 शिकायतें आई, जिसमें से तीन शिकायतों का निस्तारण हो पाया। अधिकतर शिकायतें जमीन संबंधी आई।
तहसील सभागार में आयोजित समाधान दिवस में एडीएम वित्त एवं राजस्व डा. वैभव शर्मा ने लोगों की समस्याओं को सुना। उन्होंने जनता की समस्याओं का निराकरण करने के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। गांव परौली निवासी ब्रह्मा पुत्र कल्लू की शिकायत चकबंदी के दौरान दो बीघा जमीन मिली थी। जिसके उसके पास कोई कागजात नहीं है नाम दर्ज करने की गुहार लगाई है। गांव सीकरी निवासी विजय सिंह पुत्र श्याम सिंह की शिकायत गांव में तिराहे पर खंडहर में तब्दील यात्री शेड को हटवाने की मांग की। इस दौरान एसडीएम राशि कृष्णा, तहसीलदार विजय कुमार शुक्ला, एसपी देहात के.के. सरोज, सीओ सुनील कुमार सिंह, खंड विकास अधिकारी इस्लामनगर मुनव्वर खान, बीडीओ आसफपुर ज्योति शर्मा, बजीरगंज शैली गोविल, सप्लाई इंस्पेक्टर शुभ्रा मिश्रा, ईओ अनूप राय आदि उपस्थित रहे।
