बिसौली। अटेवा पेंशन बचाओ मंच के प्रदेशीय आह्वान पर बिसौली के शिक्षक कर्मचारियों ने पेंशन आंदोलन के प्रणेता डॉक्टर राम आशीष सिंह की 8 वीं पुण्यतिथि मनाई।
शनिवार को मदन लाल इंटर कॉलेज में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। जिसमें विद्यालय की समस्त शिक्षक कर्मचारी द्वारा पेंशन शहीद डॉ. राम आशीष सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित कर पेंशन आंदोलन में उनके बलिदान का स्मरण किया गया। पेंशन आंदोलन को उसके अंजाम तक पहुंचाने के संकल्प को दोहराया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ. एन.पी. सिंह, बदायूं अटेवा के जिला उपाध्यक्ष रजनीश चौधरी, आईटी सेल प्रभारी अजय कुमार शाक्य, वरिष्ठ प्रवक्ता रतीन्द्र कुमार, शशि भास्कर सिंह, विजय पाल सिंह, राकेश कुमार, प्रभात कुमार दुबे, मोहन लाल शर्मा आदि उपस्थित रहे।
