उन्नाव में पुष्पा -2 फिल्म देखने के लिए हुआ बवाल । सीटें फुल होने के बावजूद भी टिकट के लिए लोग करने लगे मारामारी । भीड़ बेकाबू होते देख टॉकीज प्रबंधन ने पुलिस बुला ली। दर्शक पुलिसकर्मी से भी उलझ गए। पुलिस ने की लाठीचार्ज । इसमें 3 दर्शक घायल हो गए। घायल दर्शकों ने कहा- झुकेगा नहीं
घटना रविवार दोपहर शुक्लागंज के सरस्वती टॉकीज की है।