बदायूं के राजपुर और कुंदावली गांव के बीच पिकअप गाड़ी ने बाइक सवारों को टक्कर मारी, एक की मौत दो लोग घायल हुए
बदायूं के थाना इस्लामनगर क्षेत्र के सुंदरनगर गांव के रहने वाले 20 वर्षीय विवेक पुत्र पूरन, अजय सिंह पुत्र रमेश चंद्र और अजय पुत्र चंद्रभान के साथ बाइक पर सवार होकर सैफपुर गांव दावत खाने गए थे। दावत खाकर वापस आ रहे थे। थाना इस्लामनगर क्षेत्र के राजपुर और कुंदावली गांव के बीच पिकअप गाड़ी ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। जिसमें विवेक की मौत हो गई और अजय सिंह और अजय घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने विवेक के शव को कब्जे में लेकर सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराया है।