बदायूं भारतीय किसान यूनियन असली अराजनैतिक ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम जिला अधिकारी बदायूं के द्वारा ज्ञापन किसानों की मांगों को लेकर सौपा जिला अध्यक्ष केपीएस राठौर ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक आंदोलित है जिसके कन्वीनर सरदार दलजीत सिंह दल्लेबाल खनौरी बॉर्डर जहां पर उन्हें निम्नलिखित मांगों के लिए दिल्ली जाते समय 13 फरवरी 2024 को बलपूर्वक रोका था दिनांक 26 नवंबर 2024 से आमरण अनशन पर बैठे हैं भारतीय किसान यूनियन असली अराजनैतिक भी मोर्चा में एक घटक के रूप में शामिल है किसानो की मांगे इस प्रकार रही एम एस पी गारंटी कानून डाo स्वामीनाथन की सिफारिश के अनुरूप फसलों के भाव फसलों की एसपी ना मिलने से कर्ज में डूबे किसानों की संपूर्ण कर्ज माफी विद्युत संशोधन विधेयक 2023 वापस लेने लखीमपुर खीरी कांड के पीड़ितों को मुआवजा किसान आंदोलन के दौरान दर्ज मुकदमों को वापस लेने आंदोलन के दौरान शाहिद किसानों को मुआवजा देने उत्तर प्रदेश में गन्ना का मूल्य ₹500 प्रति कुंतल घोषित किए जाने आदि मांगों के पूरा होने तक भारतीय किसान यूनियन असली अराजनैतिक के कार्यकर्ता उत्तर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय पर मांगों के पूरा होने तक 12 दिसंबर 2024 आवरण अनशन करेंगे
रविंद्र सिंह पटेल पुष्पेंद्र सिंह हरीश पटेल हरबंस पटेल सूरजपाल सिंह जसवीर सिंह यादव राजपाल सिंह कमल गुप्ता ऋषभ चौधरी प्रदीप कुमार अश्वनी कुमार पुष्पेंद्र सिंह सद्दाम भाई सूर्य प्रताप एडवोकेट कल वाल्मीकि आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
