बिसौली। नगर में ट्रैफिक पुलिस ने यातायात व्यवस्था को सुचारु करने के लिए हेलमेट लगाने का अभियान चलाया। उन्होंने बिना हेलमेट के सड़क पर चलने वालों को गांधीवादी ढंग से जागरूक करने का काम किया। वही यातायात प्रभारी ने चेकिंग के दौरान ओवरलोड ईंटों से भरी हुई ट्रैक्टर ट्राली का चालान किया।
नगर में यातायात प्रभारी रामसेवक राठौर ने अपने सहयोगी पुलिस कर्मियों के साथ चेकिंग अभियान चलाया और ओवरलोड चल रहे वाहनों का चालान किया। वही चेकिंग करते समय ईंटों से भरी हुई ट्रैक्टर ट्राली आ गई जिसको यातायात प्रभारी ने रोक कर ओवरलोड होने की वजह से चालान किया। यातायात प्रभारी ने सुरक्षित यात्रा के लिए हेलमेट लगाने की हिदायत दी उन्होंने कहा कि जीवन अनमोल है। इसकी सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करने के साथ हेलमेट लगाने के उपरांत ही बाइक लेकर घर से निकले।
