1:35 pm Tuesday , 22 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

इस्लामनगर पुलिस द्वारा नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत आज दिनाँक 10-12-2024 को थाना इस्लामनगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 357/2024 धारा 65(2) BNS व 5एम/6 पोक्सो एक्ट से सम्बन्धित बांछित अभियुक्त पवन कश्यप पुत्र ओमपाल निवासी मौ0 मटिया कस्बा व थाना इस्लामनगर जनपद बदायूं को कस्बा इस्लामनगर रोड से अल्लहैपुर मढैया मोड के पास से गिरफ्तार किया गया । अभि0 के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करते हुये मा0 न्याया0 के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया।

*गिरफ्तार किये गये अभियुक्त का विवरणः-*
अभियुक्त पवन कश्यप पुत्र ओमपाल निवासी मौ0 मटिया कस्बा व थाना इस्लामनगर जनपद बदायूं

*अभियुक्त का आपराधिक इतिहास*
मु0अस0 357/2024 धारा 65(2) BNS व 5एम/6 पोक्सो एक्ट थाना इस्लामनगर बदायूँ

*गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम*
1. प्र0नि0 हरेन्द्र सिंह
2. अ0नि0 उरेन्द्रपाल सिंह
3. उ0नि0 मुनेन्द्र सिंह
4. का0 535 मंजीत सिंह
5. का0 1853 जयदेव मलिक

About Samrat 24

Check Also

दिल्ली की जेलों में बढ़ती ओवरक्राउडिंग, प्रशासन ने उठाए कड़े कदम

दिल्ली की जेलों में ओवरक्राउडिंग की समस्या अब गंभीर रूप ले चुकी है। राजधानी की …