यूपी के कासगंज मे पत्नि के प्रेमी संग फरार होने से तनाव मे आए युवक ने पेड से फांसी पर लटक जान दें दी। युवक एवरन सिंह गुजरात के सूरत मे कपड़ो पर कढ़ाई का काम करता था। पत्नि शशि के अपने BF सुखबीर संग फरार होने की सूचना पर वह गांव आया था। पता चला की शशि अपने 4 बच्चे भी साथ ले गई है। वह यह सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाया। युवक ने जान दें दी।
