2:00 pm Friday , 18 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

श्रेष्ठ कार्यों और श्रेष्ठ संस्कारों से जीवन बनता है पवित्र : बाबू

श्रेष्ठ कार्यों और श्रेष्ठ संस्कारों से जीवन बनता है पवित्र : बाबू

– प्राथमिक चिकित्सा, मीनार, साहसिक क्रियाकलाप, झंडी संकेत की हुईं प्रतियोगिताएं

बदायूं : राष्ट्रीय इंटर कालेज गुलड़िया में भारत स्काउट गाइड संस्था के तत्वावधान में जनपदीय स्काउट गाइड सर्वोत्तम कैडेट रैली के दूसरे दिन प्राथमिक चिकित्सा, झंडी संकेत, मीनार, साहसिक क्रियाकलाप आदि की प्रतियोगिता हुईं। वृहद कैंपफायर के दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी।
वृहद कैंपफायर के मुख्य अतिथि बाबू सिंह ने कहा कि श्रेष्ठ कार्यों और श्रेष्ठ संस्कारों से जीवन पवित्र बनता है। युवा ईमानदारी और जिम्मेदारी से अपने उत्तरदायित्वों का निर्वाहन करें।
सहायक प्रदेशिक संगठन कमिश्नर नेहा कटियार ने कहा कि स्काउटिंग युवाओं में देशभक्ति का अनोखा जज्बा पैदा करती है।जिला स्काउट कमिश्नर अजय पाल सिंह ने कहा कि विचारों की क्रांति से क्रांतिकारी परिवर्तन होंगे। युद्ध जैसे भयाभय परिणामों से बचा जा सकता है।
प्राथमिक चिकित्सा में पट्टियां बांधना, मरीजों को ले जाना, स्ट्रेचर, गगनचुंबी मीनारें बनाईं, साहसिक क्रियाकलापों में साहस भरे कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी।
झंडी संकेत के माध्यम से स्काउट गाइड ने हिंदी और अंग्रेजी में संदेश भेजें। गणेश चंद्र, राष्ट्रपति सम्मान प्राप्त घनश्याम भारद्वाज ने बच्चों के कार्यों की सराहना की गई।
निर्णायक सुदेश चंद्र, नंदराम शाक्य, अंबिका सिंह, सरोजिनी गुंजयाल, कमलेश रहीं।
कैंपफायर में उच्च प्राथमिक विद्यालय हर्रायपुर के पर्यावरण संरक्षण और सोशल मीडिया पर अच्छे-बुरे परिणामों शानदार प्रस्तुति दी। स्काउट गाइड ने गुलड़िया में मतदाता जागरूकता रैली निकालकर आम जनमानस को मतदान के लिए जागरूक किया।
टीम इंचार्ज कुंवरसेन, उमेश चंद्र, सुमित यादव, हिना राहरोज, पुष्पा दिवाकर, कृष्णा, पूनम, रजनी कुमारी, निधि कटियार, रेनू गुप्ता, गिरीश हैम्लिटन, उमेश चंद्र, शिव शंकर मिश्रा, विजय कुमार, मनोहर लाल शर्मा, श्रेष्ठ जीत शाक्य, कैलाश चंद्र, रविंद्र सिंह, हरी बाबू सक्सेना, रजनीश, फूलचंद्र गौतम, अनिल कुमार यादव, आशुतोष शर्मा, परवेज, उमेश राठौर, जितेंद्र यादव, अजय पटेल के नेतृत्व में टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।
रैली का संचालन डीओसी मोहम्मद असरार, डीटीसी सत्यपाल गुप्ता, डीटीसी पूर्वी सक्सेना और पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने किया।

About Samrat 24

Check Also

संस्कार भारती उझानी इकाई द्वारा वृहद काव्य संध्या

काव्य पुत्र तो मरकर भी इस दुनिया में, गीत गजल छंदों में जिंदा रहते हैं …