बिसौली। बुधवार को मोक्षदा एकादशी गीता जयंती के पावन अवसर पर इस्कॉन गाजियाबाद के माध्यम से श्रील प्रभुपाद द्वारा लिखित भगवत गीता यथा रूप श्री जगन्नाथ सेवा समिति के सदस्यों द्वारा उप जिलाधिकारी राशि कृष्णा, तहसीलदार विजय शुक्ला, नायब तहसीलदार गिरजा शंकर यादव, आबकारी निरीक्षक, कोतवाल विशाल प्रताप सिंह आदि को भेंट की गईं। प्रवीन अग्रवाल ने बताया कि आज ही के दिन भगवान कृष्ण ने अर्जुन को गीता का उपदेश दिया था। प्रत्येक व्यक्ति को भगवदगीता का प्रतिदिन अध्ययन करना चाहिए। इसमें हमारे जीवन की समस्त समस्याओं का समाधान मिलता है। तहसीलदार विजय शुक्ल जी ने गीता ज्ञान को सनातन धर्म की रक्षा के लिए आवश्यक बताया। इस अवसर पर अंशुमान गुप्ता, प्रवीन अग्रवाल नादान, अनुपम वार्ष्णेय, शिव शंकर रस्तोगी, जय शर्मा, गौरव वार्ष्णेय, अनमोल गर्ग, हर्ष रस्तोगी आदि प्रमुखता से उपस्थित रहे।
