बिसौली। नगर व क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति 14 – 15 एवं 16 दिसंबर को सुबह 9:00 बजे से सांय काल 6:00 बजे तक ठप रहेगी।
उपखण्ड अधिकारी कार्यालय से जारी विज्ञप्ति में बताया कि १३२/३३ के.वी. पारेषण खण्ड चंदौसी पर १४ दिसंबर से १६ दिसंबर तक डॉग कंडक्टर वह पैंथर कंडक्टर बदलने व कुछ मेंटेनेंस कार्य के लिए चंदौसी से पोषित 33 के.वी. लाइन पर जुड़े 33 /11 के.वी. विद्युत उपकेंद्र आसफपुर से पोषित समस्त पोषक एवं इसे पोषित समस्त ग्रामों की विद्युत आपूर्ति 12 दिसंबर से 16 दिसंबर तक प्रातः 9:00 बजे से सांय काल 6:00 बजे तक बंधित रहेगी। उपखण्ड अधिकारी आसफपुर ने समस्त सम्मानित उपभोक्ताओं से अनुरोध किया कि कार्य में धैर्य बनाते हुए सहयोग करने की कृपा करें। उन्होंने उपभोक्ताओं से पानी की व्यवस्था एक दिन पूर्व करने का आग्रह भी किया है।
