कानपुर के कलेक्टरगंज ACP मोहसिन खान पर IIT छात्रा द्वारा लगाए गए यौन शोषण के आरोप के बाद मोहसिन खान पर संगीन धाराओं मे FIR दर्ज करते हुए विभाग ने उन्हे पदमुक्त करते हुए लखनऊ अटैच किया है।
26 साल की उम्र की छात्रा का आरोप था की मोहसिन ने कॉलेज से साइबर क्राइम कोर्स करने के दौरान खुद को कुंवारा बताकर शादी का वादा करते हुए उसके साथ रेप किया। बाद मे पता चला की मोहसिन पहले से ही शादीशुदा है। अब FIR दर्ज होने के बाद 5 अफसरों की SIT इस केस की जाँच करेंगी।