“नन्हे विद्यार्थियों ने हनुमान मंदिर में संस्कृति और परंपरा की खोज की”
“एक दिव्य अनुभव: प्री-प्राइमरी बच्चों का हनुमान मंदिर भ्रमण”
बिल्सी- बदायूं रोड स्थित फ्यूचर लीडर्स स्कूल में दिन शुक्रवार को कक्षा एनसी के विद्यार्थियों को आयोजित एक शैक्षिक दौरे के हिस्से के रूप में ऐतिहासिक बड़ा हनुमान मंदिर उझानी का भ्रमण कराया गया । इस भ्रमण का उद्देश्य नन्हें बच्चों को व्यावहारिक और आकर्षक तरीके से भारत की समृद्ध सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत के बारे में जानने का एक अनूठा अवसर प्रदान करना था। इस शैक्षिक भ्रमण के अंतर्गत कक्षा पीजी और कक्षा एन सी के नन्हें मुन्ने बच्चों को ले जाया गया। इस दौरे की शुरुआत मंदिर परिसर के निर्देशित अन्वेषण से हुई, जहाँ बच्चों ने हनुमान मंदिर के वास्तुशिल्प महत्व और ऐतिहासिक पृष्ठभूमि के बारे में जाना। अपने आध्यात्मिक महत्व और जटिल डिजाइन के लिए प्रसिद्ध इस मंदिर ने पारंपरिक शिल्पकला और धार्मिक परंपराओं के बारे में जानकारी दी। इस अनुभव के एक हिस्से के रूप में, छात्रों ने एक संक्षिप्त प्रार्थना सत्र में भाग लिया और मंदिर के पुजारियों द्वारा किए गए अनुष्ठानों को देखा। भगवान हनुमान से जुड़ी शिक्षाएँ, जैसे साहस, भक्ति और विनम्रता, समूह के साथ साझा की गईं, जिससे युवा मन प्रेरित हुए। इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर वीपी सिंह ने कहा कि “यह भ्रमण न केवल जानकारीपूर्ण था, बल्कि आध्यात्मिक रूप से समृद्ध भी था। इसने बच्चों को सांस्कृतिक मूल्यों और इतिहास पर मूल्यवान सबक प्रदान किए।” विद्यालय के एमडी राहुल कुमार सिंह ने कहा कि हनुमान मंदिर के शैक्षणिक दौरे ने न केवल छात्रों के ज्ञान को समृद्ध किया, बल्कि सांस्कृतिक गौरव और एकता की भावना को भी बढ़ावा दिया। इस पहल ने भारत की आध्यात्मिक विरासत को संरक्षित करने और उसका जश्न मनाने के महत्व की याद दिलाई। विद्यालय के प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार सिंह ने प्यारे बच्चों को अपनी संस्कृति और धार्मिकता से जुड़े रहने का सुझाव दिया। इस अवसर पर प्री प्राइमरी कोऑर्डिनेटर राखी गुप्ता, शिवानी सिंह, अंजली सिंह, रंजना एवम् नाहिद सैफी साथ रहीं।
संवाददाता- देव ठाकुर