बदायूं- मदर एथीना स्कूल में दिन शुक्रवार को भारत सरकार द्वारा भारतीय डाक विभाग के माध्यम से विद्यार्थियों में पत्र लेखन को प्रोत्साहित करने तथा डिजिटल युग में पत्रों का महत्त्व समाप्त होने की दशा में राष्ट्रीय स्तर पर ‘ढाई आखर पत्र लेखन अभियान‘ का आयोजन किया गया। जिसका विषय था ‘लेखन का आनंद-डिजिटल युग में पत्रों का महत्व‘ जिसमें कक्षा-6 से कक्षा-12 तक के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। इस प्रतियोगिता को मुख्य डाकघर बदायूँ के पी0आर0ओ0 श्रीमान अनिल कुमार यादव जी के नेतृत्व में कराया गया।
विद्यालय की निदेशिका महोदया चयनिका सारस्वत ने बताया कि पत्र हमारे जीवन का प्राचीन काल से बहुत महत्वपूर्ण भाग रहे हैं। जिसमें शब्दों के माध्यम से व्यक्ति अपनी भावनाओं को रचता है किंतु वर्तमान में यह परंपरा विलुप्त होती जा रही है अतः विद्यार्थियों को इसके महत्व का बोध कराना अत्यंत आवश्यक है।
