बिसौली। नगर पंचायत फैजगंज बेहटा के चेयरमैन इसरार खान ने रैन बसेरा का निरीक्षण किया। उन्होंने बढ़ती ठंड के मद्देनजर नजर रैन बसेरे में सभी मूलभूत सुविधाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
शुक्रवार को नगर पंचायत के अध्यक्ष इसरार खान ने रैन बसेरे का औचक निरीक्षण किया। जहां श्री खान ने व्यवस्थाओं को देखा और संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि रैन बसेरा में आने वाले व्यक्तियों को सर्दी से बचाव के लिए रजाई, कंबल आदि की व्यवस्था मुहैया कराई जाए, जो लोग खुले आसमान में नीचे रात बिता रहे हैं उनको रेन बसेरा में लाया जाए, जहां उनके लिए उचित व्यवस्था की जाए। इस दौरान मोहित गुप्ता, आमिर रजा खान आदि उपस्थित रहे।
