4:07 am Monday , 21 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

सांसद आदित्य यादव ने की पुल बनाने की मांग

बदायूँ लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के सांसद आदित्य यादव ने अपने लोकसभा क्षेत्र 23-बदायूँ के अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र बिसौली रानेट चौराहे बिसौली के निकट स्थित सोत नदी का पुल राजमार्ग संख्या-109 शाहबाद-बिसौली-कछला गंगाघाट हाईवे पर स्थित है। पुल जर्जर अवस्था में होने के कारण पुल पर आवागमन पूरी तरह से बन्द कर दिया गया है। जिससे क्षेत्र के लोंगो को आ रही समस्या को दृष्टिगत प्रदेश के मुख्यमंत्री/ लोक निर्माण मंत्री जी को पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि पुल पर आवागमन बंद होने से बिसौली से बिल्सी-कछला-सहसवान-इस्लामनगर जाने के लिए क्षेत्र के लोगों को 18 से लेकर 54 किलोमीटर दूर घूमकर आना पड रहा है जिससे समय व धनराशि भी अधिक खर्च हो रही है। जिसका सीधा प्रभाव आम आदमी पर पड रहा है। रानेट चौराहे के निकट स्थित सोत नदी के इस पुल से क्षेत्र के करीब 125 गावं के लोग जुडे है इन गांवो के इण्टर कालेज, डिग्री कालेज, आई0टी0आई0 कालेज में पढने वाले छात्र-छात्राओं की बोर्ड एवं सेमेस्टर परीक्षा नजदीक है, इसलिए वैकल्पिक मार्ग शीघ्र बनाये जाना आवश्यक है। यदि मार्ग का निर्माण समय पर नहीं हुआ तो परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं का बिसौली समय से पंहुचना बहुत मुश्किल हो जाएगा तथा इसके साथ-साथ तहसील मुख्यालय के नगर में काम करने वाले मजदूरों, किसान एवं व्यापारिक गतिविधियों पर भी इसका सीधा असर पड रहा है। इस पुल से प्रतिदिन करीब चार-पांच हजार लोग गुजरते है। चन्दौसी की ओर से कछला, कासगंज आने-जाने वाले वाहन बदायूँ-बिजनौर हाईवे होते हुए नगर बिसौली से गुजर रहे है जिससे नगर में बडे वाहनों का दबाव भी बढ गया है जिस कारण क्षेत्र के लोगों को जाम से भारी समस्या का सामना करना पड रहा है।
अतः क्षेत्र के लोंगो की समस्या को देखते हुए सांसद आदित्य यादव जी ने इसके तुरन्त निदान के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री/ लोक निर्माण मंत्री से किया है अनुरोध है कि रानेट चौराहे बिसौली के निकट स्थित सोत नदी पर नये पुल का निर्माण कार्य जनहित में कराने की कृपा करें एवं क्षेत्रवासियों की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए वैकल्पिक मार्ग का निर्माण शीघ्र करवाने का कष्ट करें।

About Samrat 24

Check Also

डॉ. भीमराव आंबेडकर की 135वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई

बिसौली। रामशरण वैद्य आदर्श इंटर कॉलेज मई बसई में सोमवार को भारतीय संविधान के निर्माता, …