9:54 am Monday , 21 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

यूपी के संभल में 46 साल से बंद मंदिर खोला

यूपी के संभल जिले में खग्गुसराय सराय में 46 साल बाद मंदिर के द्वार खोले गए हैं। डीएम-एसपी के चलाए गए अभियान में पता चला कि इलाके में एक मंदिर बंद है। मौके पर पहुंच कर मंदिर को खुलवाया गया। मंदिर की साफ सफाई शुरू की गई तो इस दौरान कुआं भी मिला है। कुंए को भी खोलने का कार्य किया जा रहा है। मंदिर रस्तोगी परिवार के कुलगुरु का बताया जा रहा है। लोगों का दावा है कि यहां आसपास के इलाकों में कई और मंदिरों पर कब्जा किया गया है। दरअसल, यह वही इलाका है जहां हिंसा हुई थी और चार लोगों की जान चली गई थी।

About Samrat 24

Check Also

डॉ. भीमराव आंबेडकर की 135वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई

बिसौली। रामशरण वैद्य आदर्श इंटर कॉलेज मई बसई में सोमवार को भारतीय संविधान के निर्माता, …