1:33 pm Tuesday , 22 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

नायब तहसीलदार गिरजा शंकर यादव ने किया विद्यालयों का निरीक्षण

बिसौली : जनपद बदायूं की तहसील बिसौली में तैनात नायब तहसीलदार गिरजा शंकर यादव अपनी कुशल कार्य शैली को लेकर जनता के बीच चर्चा में बने रहते हैं और समय-समय पर जनहित के प्रति विभिन्न स्थलों का निरीक्षण भी करते रहते हैं ताकि मौजूदा प्रदेश सरकार की छवि कभी धूमिल ना हो और जनता का विश्वास सरकार के प्रति बना रहे वही आज शनिवार को बिसौली तहसील के ब्लॉक आसफपुर क्षेत्र के गांव मानपुर के प्राथमिक विद्यालय,प्राथमिक विद्यालय पिसनहारी, प्राथमिक विद्यालय आसफपुर, प्राथमिक विद्यालय दूंदपुर , कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय आसफपुर का निरीक्षण किया गया। सभी विद्यालय खुले मिले। और शिक्षण कार्य होते हुए पाया गया।सभी विद्यालयों में निर्देश दिया गया कि प्रतिभाशाली छात्रों के ऊपर आगे की पढ़ाई के लिए विद्याज्ञान या नवोदय विद्यालयों में प्रवेश के लिए विशेष रुचि से मेहनत की जाय। प्राथमिक विद्यालय दूंदपुर में इस दिशा में कार्य भी हो रहा है आकस्मिक निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार गिरजा शंकर यादव ने कहा नोनीहाल बच्चे हमारे देश का भविष्य है एवं इन्हीं बच्चों में से आगे चलकर कोई डॉ राधा कृष्ण सर्वपल्ली बनेगा तो कोई अब्दुल कलाम कोई मिसालमैन बनेगा तो कोई रचेगा इतिहास। इसी मौके पर गिरजा शंकर यादव ने छात्र छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की एवं छात्र-छात्राओं को आशीर्वाद देकर शुभ आशीष दिया जिससे बच्चों में अलग ही उत्साह देखने को मिला।

About Samrat 24

Check Also

Samrat

सम्राट 24 की ओर से प्रचार का सस्ता और सुनहरा मौका!

सम्राट 24 की ओर से प्रचार का सस्ता और सुनहरा मौका! 🚀अपने प्रतिष्ठान, कॉलेज, स्कूल …