6:52 pm Tuesday , 22 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

भाजपा विधायक हरीश शाक्य पर लगे आरोपों पर सांसद आदित्य यादव का सरकार पर तंज

बदायूं के बिल्सी विधानसभा से भाजपा विधायक हरीश शाक्य पर लगे गंभीर आरोपों पर अब विपक्ष सरकार को घेरता नज़र आ रहा है। बदायूं सांसद आदित्य यादव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से पोस्ट कर सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने लिखा है-बदायूं के बलात्कारी विधायक व उनके परिजन बेटियों का गैंगरेप करते हैं जमीन कब्ज़ाते हैं। कोर्ट के निर्देश पर एफ.आई.आर. और कार्यवाही के निर्देश दिए गए है लेकिन अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। क्या बाबा जी अपने बलात्कारी विधायक के मकान पर भी बुलडोजर चलाएंगे?आपको बता दें कि जब भाजपा विधायक हरीश शाक्य और उनके दो सगे भाई समेत 16 लोगों पर बदायूं एमपी/एमएलए कोर्ट ने पुलिस को गैंगरेप और जमीन कब्ज़ाने के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच के आदेश दिए उसके बाद बदायूं से लेकर लख़नऊ तक हलचल मच गई है। हर किसी की नजर अगले मूवमेंट पर लगी हुई है। यदि इन आरोपों में कुछ भी सत्यता होती है तो विधायक की मुश्किलें बढ़ सकती है।

About Samrat 24

Check Also

Samrat

सम्राट 24 की ओर से प्रचार का सस्ता और सुनहरा मौका!

सम्राट 24 की ओर से प्रचार का सस्ता और सुनहरा मौका! 🚀अपने प्रतिष्ठान, कॉलेज, स्कूल …