बदायूं के बिल्सी विधानसभा से भाजपा विधायक हरीश शाक्य पर लगे गंभीर आरोपों पर अब विपक्ष सरकार को घेरता नज़र आ रहा है। बदायूं सांसद आदित्य यादव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से पोस्ट कर सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने लिखा है-बदायूं के बलात्कारी विधायक व उनके परिजन बेटियों का गैंगरेप करते हैं जमीन कब्ज़ाते हैं। कोर्ट के निर्देश पर एफ.आई.आर. और कार्यवाही के निर्देश दिए गए है लेकिन अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। क्या बाबा जी अपने बलात्कारी विधायक के मकान पर भी बुलडोजर चलाएंगे?आपको बता दें कि जब भाजपा विधायक हरीश शाक्य और उनके दो सगे भाई समेत 16 लोगों पर बदायूं एमपी/एमएलए कोर्ट ने पुलिस को गैंगरेप और जमीन कब्ज़ाने के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच के आदेश दिए उसके बाद बदायूं से लेकर लख़नऊ तक हलचल मच गई है। हर किसी की नजर अगले मूवमेंट पर लगी हुई है। यदि इन आरोपों में कुछ भी सत्यता होती है तो विधायक की मुश्किलें बढ़ सकती है।
