8:33 pm Tuesday , 22 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

मुझे राजनीतिक षड्यंत्र में फंसा रहे, न्यायालय पर पूरा भरोसा -हरीश शाक्य विधायक

बदांयू: ज़मीन की खरीद-फरोख्त में लगे आरोपों पर आज बिल्सी विधायक हरीश शाक्य ने अपनी सफाई दी प्रेसवार्ता कर अपना पक्ष रखा। वे बोले जमीन बरेली की एक फर्म माधव इन्फ्रा डेवलपर्स ने खरीदी इससे मुझे कोई लेना देना नहीं जमीन बेचने वाले से खरीदने वाली फर्म ने रजिस्ट्री कराई।
जानकारी की तो पता चला कि एक नहीं 60 बार रजिस्ट्री कार्यालय जाकर जमीन बेचने वाले परिवार ने फर्म के माध्यम से प्लाटों के बैनामा किये। बोले राजनीतिक षड्यंत्र से मेरे उपर गैंगरेप व जमीन कब्जाने के आरोप लगाये जा रहे हैं। मैं शुरू से जमीन से जुड़ा भाजपा का कार्यकर्ता रहा हू विधायक तक का सफर साफ और स्वच्छ छवि के आधार पर सफर तय किया है। जिलाध्यक्ष रहते कभी कोई आरोप नहीं लगा। ज्ञात रहे कि 11 दिसंबर को एमपी एमएल कोर्ट की विशेष अदालत ने मुकदमा पंजीकृत करने का आदेश सिविल लाइंस पुलिस को दिया था विधायक सहित 16 लोग आरोपी बनाए गये है। विधायक बोले, कुछ राजनीतिक लोग मेरी छवि को बट्टा लगा कर धूमिल करना चाह रहे हैं।विधायक बोले न्यायालय का आदर व सम्मान करता हूं, पुलिस की जांच में सब कुछ साफ हो जायेगा दूध का दूध, ओर पानी का पानी हो होगा ऐसा उन्हें इस देश के कानून पर भरोसा है।

About Samrat 24

Check Also

Samrat

सम्राट 24 की ओर से प्रचार का सस्ता और सुनहरा मौका!

सम्राट 24 की ओर से प्रचार का सस्ता और सुनहरा मौका! 🚀अपने प्रतिष्ठान, कॉलेज, स्कूल …