बिसौली। विद्युत विभाग ने बकायादारों को समय पर बिल जमा करने के लिए जागरूक करने का अभियान चलाया। अधिकारियों ने एक मुश्त समाधान योजना के तहत भुगतान कराने की अपील की।
शनिवार को जेई मो. मियां कुरैशी के नेतृत्व में नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत विभाग के द्वारा अभियान छेड़ा गया। अभियान में श्री कुरैशी ने कहा कि एक मुश्त समाधान योजना से उपभोक्ता अपने बकाया बिलों का भुगतान कराएं। नगर में डोर टू डोर अभियान के जरिए उपभोक्ताओं को जागरूक किया जा रहा है। जेई श्री कुरैशी ने बताया बिजली बिलों पर मिल रही छूट का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। उन्होंने आम जनता से अपील की कि वह इस छूट का लाभ उठाकर अपना बिल जल्द से जल्द जमा करें। इस दौरान कमलेश कुमार, अनिल यादव, विकास, रजनेश, संगम, फैजान, रोमेश, नेत्रपाल आदि स्टाफ उपस्थित रहा।
