सहसवान: तहसील परिसर में मासिक पंचायत में तहसील सहसवान के लेखपालों द्वारा भ्रष्टाचार को लेकर सैकड़ो किसानों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए एक दिवसीय धरना प्रदर्शन जोरदार तरीके से किया आज सुबह से ही हरी टोपी धारी सहसवान तहसील के प्रसार में भारी संख्या एकत्र हुए पंचायत को जिला अध्यक्ष रामाशंकर शंखधार ने संबोधित करते हुए कहा तहसील कर्मी किसानों के जबरन पेड़ काट रहे हैं कई गांव में निजी पेड़ों को लेखपालों द्वारा काट लिया गया है ग्राम दीनापुर के किसान दरियाई के पेड़ निजी भूमि गाटा संख्या में दर्ज थे व ग्राम अजीतपुर बदनौल किसान प्रवेश के पेड़ काट लिए गए व ग्राम सभा जाहिदपुर वाजिदपुर 1200 पेड़ जिनकी नीलामी 24 लाख 50000 में हुई थी उनको नीलामी पलटकर 5 लाख में कर दी गई इस तरह सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया काफी शिकायतें करने के बाद भी तहसील प्रशासन की कोई जांच नहीं बैठी आवारा पशुओं की पकड़ा लड़की फर्जी की गई है कोई भी कोई भी आवारा पशुओं की पकड़े नहीं गए मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चौधरी सौदान सिंह ने कहा किसानों के लिए यूरिया खाद नहीं मिल रहा है यूरिया खाद की किल्लत चल रही है कालाबाजारी की जा रही है किसानों के साथ शासन की गलत नीति उन्हें बर्बादी की ओर ले जा रही है चौधरी सौदान सिंह ने कहा किसने की कर्ज माफी होनी चाहिए कर्ज से डूबे हुए किसान मानसिक तौर से परेशान हैं इधर खेती-बाड़ी का फसलों के दामों के सही मूल्य नहीं मिल रहा है केंद्र व प्रदेश सरकार उद्योगपति पूंजी पतियों की सरकार हैं तहसील अध्यक्ष रईस अहमद जिला सचिव पप्पू उर्फ पवन सिंह यादव चंद्रपाल युवा ब्लॉक अध्यक्ष सहसवान ब्लॉक अध्यक्ष नाथू सिंह जुगल किशोर यादव मुंबई पाल सिंह ब्लॉक अध्यक्ष सहसवान बिल्सी तहसील अध्यक्ष अख्तर खान दिलशाद खान शाहिद अली आदिल खान आज सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे ज्ञापन एसडीम सहसवान को सोपा |
संवाददाता देव ठाकुर