बिसौली :आसफपुर सोमवार को स्थानीय क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान पर विकास खंडn आसफपुर क्षेत्र के ग्राम प्रधानों , पंचायत सहायकों व समूह सखियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमें विकास खंड क्षेत्र के ग्राम प्रधान , पंचायत सहायक व समूह सखियों समेत लगभग 56 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया । इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मौजूद प्रतिभागियों को मुख्य प्रशिक्षक सुरेंद्र सिंह राठौर ने सभी प्रतिभागियों को जल जीवन मिशन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी । इस दौरान मुख्य प्रशिक्षक सुरेंद्र सिंह राठौर व अशफाक अली ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्रामीण पेय जल आपूर्ति प्रशिक्षण में गांव में जल संरक्षण , समर सेवल के पानी का समुचित उपयोग करने व गांव में पानी की टंकी का सही रखरखाव करने के तौर तरीकों को समझाया ।
यह जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्रामीण पेयजल आपूर्ति प्रशिक्षण कार्यक्रम 16 दिसंबर से लेकर 18 दिसंबर तक चलाया जाएगा जिसमें एक सत्र में 25 ग्राम प्रधान , 25 पंचायत सहायक व महिला समूह सखियों को जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण पेयजल आपूर्ति प्रशिक्षण दिया जा रहा है । यह कार्यक्रम खंड विकास अधिकारी व ए डी ओ लोकमन सिंह के निर्देशन में चलाया जा रहा है ।
इस कार्यक्रम में क्षेत्र के गांव कोरेरा के ग्राम प्रधान मनोज कुमार यादव , महिला ग्राम प्रधान प्रियंका चौहान का प्रतिनिधित्व उनके संरक्षक दुर्वेश कुमार सिंह ने किया । इस दौरान प्रशिक्षण कार्यक्रम के पहले दिन कुल 75 प्रतिभागियों में से लगभग 56 प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण में हिस्सा लिया ।
