11:20 am Tuesday , 22 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

बाइक सवार दबंगों ने एक युवक के साथ मारपीट कर चाकू मारकर किया घायल

बिसौली : देर शाम कस्बा बिसौली के मोहल्ला नई बस्ती बैरियान निवासी युवक अपने घर से बाजार में सब्जी लेने के लिए आ रहा था तभी नगर आसफपुर तिराहा के सामने स्टेट बैंक के पीछे खाली पड़े मैदान में युवक को जान से मारने की नीयत से घेर लिया और युवक के साथ मारपीट करने लगे और विरोध करने पर चाकू मार कर घायल कर दिया हम आपको बता दें कि जनपद बदायूं के कस्बा बिसौली के मोहल्ला नई बस्ती बेरियान निवासी पीड़ित ओवैस पुत्र करामत अली ने बताया कि मैं अपने घर से स्टेट बैंक के पीछे खाली पड़े खेत में होकर बाजार में सब्जी लेने जा रहा था तभी बाइक सवार दबंगो ने मेरे साथ गाली गलोज करना शुरू कर दिया और विरोध करने पर वह मारपीट करने लगे और मुझे चाकू मार कर घायल कर दिया किसी तरह उनसे बचकर मैंने अपने परिवार के लोगों को फोन किया तभी सूचना पाकर मेरे पर परिजन आ गये परिजनों ने मुझे बिसौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाकर भर्ती कराया गया वहीं पीड़ित के भाई गौहर अली ने बताया दबंगो के खिलाफ नामजद तहरीर बिसौली थाना पुलिस को दे दी गई है ।

About Samrat 24

Check Also

Samrat

सम्राट 24 की ओर से प्रचार का सस्ता और सुनहरा मौका!

सम्राट 24 की ओर से प्रचार का सस्ता और सुनहरा मौका! 🚀अपने प्रतिष्ठान, कॉलेज, स्कूल …