बदायूं: उसहैत क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय पचदियोरा दीवान नगर विकास क्षेत्र उसावा में दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों को बुलाकर एक अभिभावक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें अभिभावकों को परामर्श दिया गया कि जो बच्चे उचित संशाधनों के अभाव में विद्यालय में नहीं पहुंच पाते हैं उन बच्चों को होम बेस्ड किट का वितरण कर शिक्षा दी जाए और होम बेस्ड किट का वितरण अभय प्रताप संविलियन विद्यालय उघौली प्राथमिक विद्यालय नगासी के विजय सिंह संविलियन विद्यालय फतेहगढ़ के दीपांशु उच्च प्राथमिक विद्यालय पचदियोरा के सोमदेव प्राथमिक विद्यालय रिजोला प्रथम के सूरज को प्रदान की गई इस अवसर पर ओम प्रकाश वर्मा खंड शिक्षा अधिकारी उसावा उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा उसावा के ब्लॉक अध्यक्ष रामसेवक वर्मा ,राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के ब्लॉक मंत्री रत्नेश कुमार ,अवनीश कुमार सिंह, बृजेश कुमार ,गीता देवी यादव, हिमांशु सक्सेना ,विशेष शिक्षक रजनीश पाठक ,ज्ञानेंद्र पाल, बृजेश कुमार ,ग्राम प्रधान श्रीमती नन्ही देवी, एसएमसी अध्यक्ष सर्वेश कुमार जयवीर सिंह तथा राजेंद्र सिंह उपस्थित रहे।
