1:24 pm Tuesday , 22 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी लखनऊ सदस्य बने डॉक्टर मदन मोहन लाल

बदायूं । उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी लखनऊ सदस्य बने डॉक्टर मदन मोहन लाल।उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी लखनऊ का उत्तर प्रदेश शासन ने डॉक्टर मदन मोहन लाल को अकादमी का सदस्य मनोनीत किया है ल लाल ने 16- 12- 24 को अपना कार्यभार ग्रहण किया lउत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी से डॉ मदन मोहन लाल बदायूं के पहले सदस्य मनोनीत किए गए।इनका कार्यकाल 3 वर्ष का होगा lकारभार अकादमी के निदेशक डा. शोभित नाहर द्वारा ग्रहण कराया गया lजिसमें अकादमी के अध्यक्ष प्रोफेसर जयंत खोत व अन्य सदस्य उपस्थित रहे तथा अपराहन 3:00बजे योजना भवन में माननीय संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह जी द्वारा परिचय बैठक हुई, जिसमें माननीय संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह जी व प्रमुख सचिव संस्कृति मुकेश कुमार मेश्राम जी ने सभी सदस्यों अध्यक्ष व निदेशक सहित आगामी कार्य योजना से अवगत कराया । डॉ लाल को अकादमी सदस्य बनने पर उनके परिजन एवं परिचितों ने बधाई दी।

About Samrat 24

Check Also

Samrat

सम्राट 24 की ओर से प्रचार का सस्ता और सुनहरा मौका!

सम्राट 24 की ओर से प्रचार का सस्ता और सुनहरा मौका! 🚀अपने प्रतिष्ठान, कॉलेज, स्कूल …