बिसौली। विद्युत वितरण खंड कार्यालय का अधिशासी अभियंता नरेंद्र चौधरी ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शिविर में आए उपभोक्ताओं की समस्याओं को सुना और उनके समाधान का निर्देश दिया।
मंगलवार को अधीक्षण अभियंता ने कहा कि योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों को दिलाने का प्रयास करें इसमें किसी तरह की शिथिलता न बढ़ाते हैं उन्होंने बताया कि ओटीएस योजना 15 दिसंबर से शुरू हो गई है, जो 31 दिसंबर तक तीन चरणों में चलेगी। उन्होंने बताया अब तक 253 विद्युत उपभोक्ताओं ने ओटीएस का लाभ लिया है। वही 464 उपभोक्ताओं ने अपना बकाया बिल जमा कराया है। इधर अब तक 362 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए हैं। निरीक्षण के दौरान अधीक्षक अभियंता नरेंद्र चौधरी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बिजली घर में आने वाले उपभोक्ताओं की शिकायतों का निस्तारण व गुणवत्तापूर्ण समय से निस्तारित किया जाए। जिसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान एसडीओ मेराज अहमद, एसडीओ दयानन्द शर्मा, जेई मो. मियां कुरैशी, दिलीप सिंह आदि उपस्थित रहे।