बिसौली। फैजगंज बेहटा नगर पंचायत अध्यक्ष इसरार खान ने गौशाला का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गोवंशों के लिए ठंड से बचाव, भूसे और पानी की व्यवस्था की जांच की। उन्होंने कर्मचारियों को गोवंश के लिए ठंड से बचाव की विशेष व्यवस्था करने को कहा। श्री खान ने शासन के निर्देशानुसार गोवंश को समय से हरा चारा और पानी की माकूल व्यवस्था करने के साथ ही साफ सफाई रखने के निर्देश दिए। लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। इस दौरान मोहित गुप्ता, आमिर खान, सुमित बाबू, सभासद मोबीन खान आदि उपस्थित रहे।
