बिसौली। सरकार की मंशा के अनुरूप बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं के निवारण के लिए ग्राम भिलोलिया एवं बेहटा पाठक में कैंप लगाया गया। जहां उपभोक्ताओं ने एक मुश्त समाधान योजना के तहत लाभ लिया।
अभियान के तहत अधिशासी अभियंता नरेंद्र चौधरी के निर्देश पर एसडीओ मेराज अहमद व जेई के नेतृत्व में कैंप लगाया गया। इस दौरान 21 उपभोक्ताओं ने ओटीएस योजना मैं रजिस्ट्रेशन कराया। अधिशासी अभियंता नरेंद्र चौधरी ने बताया जो बकायेदार बकाया जमा न कर के ओटीएस भी नहीं करा रहे हैं उनके कनेक्शन काटने के अधीनस्थों को निर्देश दिए गए हैं।
