बिसौली। नगर के वरिष्ठ चिकित्सक व समाजसेवी एवं उद्यमी मनोज माहेश्वरी का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया गया। अपने सामाजिक कार्यों एवं चिकित्सा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान के लिए पहचाने जाने वाले डॉक्टर माहेश्वरी को इस खास मौके पर नगर व क्षेत्र की प्रमुख हस्तियों ने बधाई दी। क्षेत्रीय विधायक आशुतोष मौर्या ने बधाई देते हुए उन्हें एक प्रेरणास्रोत बताया और उनकी समाज सेवा की सराहना की। नगर के उद्योगपति एवं दिनेश मधु आई हॉस्पिटल के चेयरमैन रवि प्रकाश अग्रवाल ने उनके द्वारा समाज के लिए किए गए कार्यों की प्रशंसा की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वरिष्ठ रोटेरियन संजय गर्ग ने डॉ. माहेश्वरी को जन्मदिन की बधाई दी और उनके समाजसेवी कार्यों के प्रति अपने सम्मान को व्यक्त किया। नगर पालिका अध्यक्ष अबरार अहमद ने अपनी शुभकामनाएं प्रकट करते हुए कहा डॉक्टर माहेश्वरी का समाज के प्रति समर्पण सराहनीय है। उनके जैसे लोग ही समाज को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस अवसर पर डॉ. सुविधा माहेश्वरी, घनश्याम माहेश्वरी, डा. नवदीप माहेश्वरी, डा. शालिनी, डा. अंकुश गुप्ता, आई. एम. खान, मुकेश गुप्ता, जगदीश पाल, मुनीश गुप्ता, गौरव वार्ष्णेय, हेमंत बघेल आदि मौजूद रहे।
