बिसौली। विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। विद्युत विभाग के अधिकारी मॉर्निंग रेड कर जगह-जगह छापेमारी कर बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहे हैं। इस दौरान दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। विजिलेंस टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जिसमें कटियाधारकों तथा बकायादारों के कनेक्शन काटे गए। सुबह हुई ताबड़तोड़ कार्रवाई से बकायादारों व कटियाधारकों में हड़कंप मचा रहा। जेई पंकज कुमार ने बताया की नगर व देहात में चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। इस दौरान एसआई रहमत अली, कांस्टेबल बृजेश कुमार आदि मौजूद रहे।
