बदायूं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह के निर्देशानुसार उझानी विकास क्षेत्र के नगर संसाधन केंद्र हजरतगंज पर दिव्यांग बच्चों को शिक्षा देने हेतु नोडल शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। जिसमें समेकित शिक्षा के 84 नोडल टीचर्स ने प्रशिक्षण में भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मास्टर ट्रेनर रज्जन सिंह ने होमबेस्ड एजुकेशन, समेकित शिक्षा द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियां व श्रवण बाधित बच्चों की पहचान, लक्षण, सांकेतिक भाषा आदि के बारे में विस्तार से बताया। मास्टर ट्रेनर विपिन कुमार मिश्रा द्वारा दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम व दृष्टिबाधित बच्चों के बारे में उन्होंने कहा कि यह बच्चे ब्रेल लिपि के माध्यम से पढ़ व लिख सकते हैं। मास्टर ट्रेनर संदीप राय ने बौद्धिक दिव्यांग बच्चों, ऑटिज्म बच्चे, सेरेब्रल पॉलिसी व विशिष्ट अधिगम अक्षमता आदि के बारे में कारण व निवारण सहित समस्त प्रशिक्षणार्थियों को विधिवत रूप से प्रशिक्षण दिया गया। सभी को प्रशिक्षण मॉड्यूल भी वितरित किया गया। आज पांचवे दिन सभी प्रतिभागियों से प्रशिक्षण के पांचो दिन का फीडबैक लिया गया और उनके द्वारा बताई गई, समस्याओं का निवारण किया गया। प्रशिक्षण में प्रतिभागी के रूप में अजब सिंह यादव, पुष्पेंद्र, ललित कुमार, नरेंद्र कुमार, नवनीत वर्मा, यासमीन, रविनय सैनी, योगेंद्र कुमार सिंह, राजकुमारी, बहादुर सिंह, रुबीना आदि ने प्रतिभाग़ किया।
