बदायूं : उच्च प्राथमिक विद्यालय सिंगरौरा में भारत स्काउट गाइड संस्था के तत्वावधान में चल रहे त्रिदिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन प्राथमिक उपचार, गांठें-बंधन, मीनारें, प्रकृति की गोद में तंबू निर्माण की ट्रेनिंग दी गई। शिक्षक अनुपम यादव ने स्काउट ध्वज फहराया उन्होंने कहा कि सफलता पानी है तो दृढ़ निश्चायी बनें, अपनी शक्तियों को संगठित कर सृजन के कार्य में लगाएं। पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि युवा अपनी क्षमताओं और योग्यताओं के अनुरूप ईमानदारी से कार्य करें। निश्चित लक्ष्य प्राप्त होगा और आत्मविश्वास जागेगा।
प्रधानाध्यापक सचिन सक्सेना ने शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा युवा दिग्भ्रमित होकर अपने पुरुषार्थ को न भूलें। अपनी शक्ति और सामर्थ्य को राष्ट्रहित में लगाएं।
शिविर में मरीजों को ले जाने के तरीके, पट्टियां बांधना, स्ट्रेचर बनाना, गैजेट्स बनाना, बिना बर्तन भोजन बनाने की ट्रेनिंग दी गई। बच्चों ने गगनचुंबी मीनारें बनाईं। शिक्षक अरुण अग्निहोत्री और मोहित शर्मा के नेतृत्व में कैंपफायर हुआ। बच्चों ने देशभक्ति गीतों की शानदार प्रस्तुति दी।
