बदायूं: प्राथमिक विद्यालय वनगढ़ में कक्षा-5 में अध्ययनरत छात्रा खुशबू पुत्री दाताराम नि०- ग्राम वनगढ़ ने उत्तर प्रदेश की प्रतिष्ठित विकास क्षेत्र – सालारपुर (बदायूँ) के प्राथमिक विद्यालय वनगढ़ में कक्षा-5 में अध्ययनरत छात्रा खुशबू पुत्री दाताराम नि०- ग्राम वनगढ़ ने उत्तर प्रदेश की प्रतिष्ठित विद्या ज्ञान प्रवेश परीक्षा चरण-1 में उत्तीर्ण होकर विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है| विकास-क्षेत्र सालारपुर से केवल 4 छात्राओं का ही चयन हुआ है। विद्या ज्ञान स्कूल शिव नाडर फाउंडेशन (HCL Company) द्वारा संचालित उच्च कोटि के शिक्षण संस्थान है एवं उ० प्र० के ग्रामीण क्षेत्र के गरीब परिवारों के बच्चों को शिक्षा उपलब्ध कराते हैं। इस शानदार उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रशान्त वर्मा ने खुशी जताई एवं बच्चों को छात्रा-खुशबू से प्रेरणा लेने की सलाह दी व खुशबू को पुरस्कृत भी किया। विद्यालय के शिक्षक स्टाफ में अनीता त्रिपाठी, उर्मिलेश व जितेन्द्र कुमार शर्मा का योगदान महत्वपूर्ण रहा। ग्राम प्रधान शाहेनम व उनके पति आरिफ एवं ग्रामवासियों ने खुशी का इजहार किया। परिवार में खुशी की लहर है। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला अध्यक्ष- दुष्यंत रघुवंशी, जिला संयोजक – प्रदीप गुप्ता, मीडिया प्रभारी अंकुर गुप्ता एवं न्याय पंचायत – युसुफनगर के संकुल शिक्षक- आशीष गुप्ता , सचिन सक्सेना, जावेद इकबाल ने बच्चों के चयन पर खुशी जताई व आशीर्वाद दिया। चरण-1 में उत्तीर्ण होकर विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है। विकास-क्षेत्र सालारपुर से केवल 4 छात्राओं का ही चयन हुआ है। विद्या ज्ञान स्कूल शिव नाडर फाउंडेशन (HCL Company) द्वारा संचालित उच्च कोटि के शिक्षण संस्थान है एवं उ० प्र० के ग्रामीण क्षेत्र के गरीब परिवारों के बच्चों को शिक्षा उपलब्ध कराते हैं। इस शानदार उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रशान्त वर्मा ने खुशी जताई एवं बच्चों को छात्रा-खुशबू से प्रेरणा लेने की सलाह दी व खुशबू को पुरस्कृत भी किया। विद्यालय के शिक्षक स्टाफ में अनीता त्रिपाठी, उर्मिलेश व जितेन्द्र कुमार शर्मा का योगदान महत्वपूर्ण रहा। ग्राम प्रधान शाहेनम व उनके पति आरिफ एवं ग्रामवासियों ने खुशी का इजहार किया। परिवार में खुशी की लहर है। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला अध्यक्ष- दुष्यंत रघुवंशी, जिला संयोजक – प्रदीप गुप्ता, मीडिया प्रभारी अंकुर गुप्ता एवं न्याय पंचायत – युसुफनगर के संकुल शिक्षक- आशीष गुप्ता , सचिन सक्सेना, जावेद इकबाल ने बच्चों के चयन पर खुशी जताई व आशीर्वाद दिया।
