11:16 am Tuesday , 22 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

प्रभात पांडे ने लखनऊ में कांग्रेस विधानसभा घेराव में दी शहादत याद रखेगा जनजन–ओमकार सिंह

बदायूं: प्रांतीय आवाहन पर आज जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर आज शुक्रवार को कांग्रेस के विधानसभा घेराव कार्यक्रम में लखनऊ में प्रभात पांडे युवा कांग्रेस के पूर्व सचिव कार्यक्रम के दौरान शहीद हो गए थे आज उनकी आत्मा की शांति के लिए जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह एवं शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष असरार अहमद के संयुक्त नेतृत्व में प्रभात पांडे की चित्र के समक्ष मोमबत्ती जलाकर उनको भावभीनी श्रद्धांजलि दी , इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव जितेंद्र कश्यप उपस्थित रहे, श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ओमकार सिंह ने कहा सुभाष पांडे ने जो शहादत की है उसके लिए पूरा उत्तर प्रदेश के जन-जन उनको हमेशा याद रखेंगे इतनी कम उम्र में जो उन्होंने कांग्रेस कार्यक्रम में जो बलिदान दिया है वह हम सबको वह प्रेरणादायक है हम सब इतनी कम उम्र में इस युवा बच्चे के बलिदान को लेकर प्रेरणा लें और कांग्रेस के लिए आखिरी दम तक संघर्ष करते रहे। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव जितेंद्र कश्यप ने कहा कि प्रभात पांडे का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा निश्चित रूप से जिस मुद्दे को लेकर कांग्रेस विधानसभा घेराव कर रही थी वह जनहित का था। श्रद्धांजलि सभा में जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष वीरेश तोमर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य मुन्नालाल सागर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य डॉ राम रतन पटेल एससी एसटी के जिला अध्यक्ष मुनेंद्र कनौजिया उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य अशोक कश्यप, प्रभात कुमार ,मुजम्मिल हुसैन, शराफत मियां केवल सिंह ,नरेंद्र सिंह ,जितेंद्र पाल रामपाल शिव स्वरूप आदि कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।

About Samrat 24

Check Also

Samrat

सम्राट 24 की ओर से प्रचार का सस्ता और सुनहरा मौका!

सम्राट 24 की ओर से प्रचार का सस्ता और सुनहरा मौका! 🚀अपने प्रतिष्ठान, कॉलेज, स्कूल …