बिल्सी- महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य,डॉ० पंकज कुमार सिंह की अध्यक्षता में “भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का जन्म दिवस के शुभ अवसर पर महाविद्यालय में स्नातक एवं परास्नातक के छात्र-छात्राओं के मध्य चलने वाले “अटल जी एवं सुशासन” विषय पर भाषण प्रतियोगिता तथा युवा छात्र-छात्राओं के मध्य “भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी” के जीवन एवं उनकी प्रमुख कविताओं पर आधारित एक काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० पंकज कुमार सिंह ने कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि अटल बिहारी वाजपेई के जन्म जयंती वर्ष समारोह का समापन उनके जन्मदिन 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में किया जाएगा इसके पूर्व सुशासन सप्ताह का आयोजन 18 दिसंबर से मनाया जा रहा है जिसमें 18 दिसंबर को जिले के महाविद्यालयों की छात्र/छात्राओं की जिला स्तरीय भाषण एवं काव्य पाठ प्रतियोगिता होगी | प्राचार्य ने बताया कि भारत प्रतिभाओं का देश है जिसमे युवा वर्ग एक ऐसा वर्ग है जो भारत को अधिकाधिक विकसित बनाने में सहयोग प्रदान करेगा। युवाओं को जागरुक करने के “भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी” के जीवन परिचय पर जानकारी प्रदान करायी। “भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी” के जीवन एवं उनकी प्रमुख कविताओं पर आधारित एक काव्य पाठ प्रतियोगिता में बबीता यादव ने प्रथम, शालिनी ने द्वितीय तथा रजनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । इसी क्रम में आयोजित भाषण प्रतियोगिता में बबीता यादव ने प्रथम, शालिनी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। साथ ही कार्यक्रम का संचालन श्री शाहबुद्दीन अली खां द्वारा किया गया | इस कार्यक्रम में श्री विशाल महर, श्री अब्दुल रईस खां, श्री सुभाष बाबू, श्री प्रदीप कुमार व श्री सूरज पाल उपस्थित रहे |
संवाददाता- देव ठाकुर