8:15 am Tuesday , 22 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

राजकीय महाविद्यालय में अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती वर्ष समारोह का हुआ शुभारंभ

बदायूं- आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय बदायूं में संचालित कृष्णा कल्चरल क्लब के तत्वावधान में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जयंती वर्ष समारोह का शुभारंभ किया गया। उच्च शिक्षा के जिला नोडल अधिकारी एवं प्राचार्य डॉ नरेंद्र कुमार बत्रा की अध्यक्षता में अटल जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व विषय पर विचार गोष्ठी भी हुई जिसका संचालन कृष्णा कल्चरल क्लब के संयोजक डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने किया। कार्यक्रम का उद्घाटन अटल जी के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि के द्वारा किया गया। अध्यक्षता करते हुए डॉ नरेंद्र कुमार बत्रा ने कहा कि अटल जी के आदर्श और उनका व्यक्तित्व और कृतित्व आज भी प्रेरणा का स्रोत है। अटल जी सुशासन के प्रतीक थे। उन्होंने राजनीतिक अस्थिरता को स्थिरता में बदलते हुए देश को नई दिशा दी। उनका सार्वजनिक जीवन सदैव प्रेरणादायक रहेगा। क्लब की समन्वयक डॉ सरिता यादव ने कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण और सामाजिक समानता के समर्थक वाजपेयी जी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत को विकसित और समृद्ध राष्ट्र के रूप में देखना चाहते थे | एडवोकेट मेघा खन्ना ने कहा कि अटल जी का राजनीतिक कौशल भारतीय लोकतंत्र में सर्वदलीय समन्वय का सूत्रधार सिद्ध हुआ। पिछले कई दशकों में वह एक ऐसे नेता के रूप में उभरे जो विश्व के प्रति उदारवादी सोच और लोकतांत्रिक आदर्शों के प्रति प्रतिबद्धता को महत्व देते हैं। राजनीति विज्ञान के परिषद के संयोजक डॉ दिलीप कुमार वर्मा ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री, विदेश मंत्री, सर्वश्रेष्ठ सांसद और विपक्ष के नेता के रूप में उन्होंने भारत की घरेलू और विदेश नीति को अनुपम आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाई। डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई के जन्म जयंती वर्ष समारोह का समापन उनके जन्मदिन 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में किया जाएगा। इसके पूर्व सुशासन सप्ताह का आयोजन 18 दिसम्बर से मनाया जा रहा है। जिसमें 24 दिसंबर को जिले के महाविद्यालयों के छात्र छात्राओं की जिला स्तरीय भाषण एवं काव्य पाठ प्रतियोगिता होगी। विजेता प्रतिभागियों को नगद धनराशि प्रदान कर पुरस्कृत किया जाएगा। डॉ जायसवाल ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता के पूर्व जनपद के समस्त महाविद्यालय में भाषण एवं काव्य पाठ प्रतियोगिताओं का आयोजन हो रहा है। इस अवसर पर डॉ गौरव कुमार सिंह, डॉ संजय कुमार, डॉ प्रेमचन्द, सुश्री विमलेश सिंह आदि उपस्थित थे।

संवाददाता देव ठाकुर

About Samrat 24

Check Also

दिल्ली से घर ईद मनाने आ रहे टेंपू चालक की ट्रक की टक्कर से मौत

बदायूं (फैजगंज बेहटा)। थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के एमएफ हाईवे पर स्थित गांव मुड़िया धुरे …