उत्तर प्रदेश के कन्नौज में प्रेम का एक अनोखा मामला सामने आया । प्रेमी एक-दूसरे को पाने के लिए किसी भी हद से गुजर जाते हैं। यह यहां पर दिखा। दो सहेलियों के बीच का प्रेम इतना बढ़ा कि सहेली शिवांगी ने लड़का बनने का फैसला ले लिया। उसने अपनी लवर ज्योति से शादी करने के लिए 7 लाख रुपये खर्च कर दिए। तीन ऑपरेशन कराए और लड़की से लड़का बन गई। इसके बाद उसने अपनी प्रेमिका ब्यूटी पार्लर संचालक से शादी रचा ली। इस शादी की तस्वीरें इस समय सोशल मीडिया पर चर्चा का हॉट टॉपिक बनी हुई है। दोनों लड़कियां पहले से ही लिव इन मे साथ रह रही थी। अब परिवार की सहमति से फेरे भी हो गए।
