बिसौली। तहसील सभागार में रोगी कल्याण समिति की बैठक एसडीएम राशि कृष्णा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें वर्तमान समय में अस्पताल की मूलभूत समस्याओं के बारे में विचार विमर्श किया गया। शनिवार को रोगी कल्याण समिति की बैठक में उपजिलाधिकारी राशि कृष्णा ने कहा स्वास्थ्य केंद्र से मरीजों को बेहतर लाभ व सरकार की ओर से दी जाने वाली सभी योजनाओं की जानकारी मुहैया कराई जाए। वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आने वाले मरीजों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा देने पर विचार विमर्श किया गया। मीटिंग में सीडीपीओ अल्पना जौहरी, चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर नीतिश कुमार, डॉक्टर नागेंद्र यादव, डॉक्टर शोएब मलिक, राजवीर सिंह, लखन शर्मा आदि उपस्थित रहे।
