बिसौली। नगर में स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छ शौचालय अभियान 2024 के तहत सभी शौचालय का उन्नयन एवं जीर्णोद्धार किया जा रहा है। जिसका शनिवार को अधिशासी अधिकारी अनूप राय ने स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने अधीनस्थों को नगर के सभी शौचायलयों की व्यवस्था जल्द दुरुस्त कराने का निर्देश दिया।स्वच्छ भारत मिशन नगरी 2 . 0 के अंतर्गत नगरीय निकायों के पूर्व में निर्मित शौचालय का उन्नयन एवं जीर्णोद्धार किया जा रहा है। क्योंकि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 का सर्वेक्षण होने जा रहा है। जिसके लिए नगर में बने समस्त सामुदायिक व सार्वजनिक शौचायलयों का अधिशासी अधिकारी अनूप राय ने स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ठेकेदार को शीघ्र कार्य समाप्त करने के लिए निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान प्रधान लिपिक मशकूर खान, लिपिक राजीव कुमार आदि उपस्थित रहे।
