बदायूं :- सिख धर्म के दशम गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह के पुत्र बाबा जोरावर सिंह, बाबा फतेह सिंह की शहादत को नमन करने के लिए वीर बाल दिवस पर जिला स्तरीय गोष्ठी का आयोजन विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज उझानी में किया गया।
मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने वीर बाल दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए गुरु गोबिंद सिंह जी के चार साहिबजादों के बलिदान की गौरवगाथा को साझा किया। यह दिन हमें साहस, निष्ठा और बलिदान की याद दिलाता है। खासतौर पर गुरु गोबिंद सिंह जी के चार साहिबजादों—साहिबजादा अजीत सिंह, साहिबजादा जुझार सिंह, साहिबजादा जोरावर सिंह और साहिबजादा फतेह सिंह—के बलिदान को याद करने का दिन है। उनकी वीरता और अडिग संकल्प हमें यह सिखाता है कि सही के लिए लड़ने की उम्र नहीं होती, बस सच्चा हौसला होना चाहिए।
राज्यमंत्री व प्रभारी मंत्री गुलाब देवी ने कहा यह संगोष्ठी सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी और इसने विद्यार्थियों में साहस, निष्ठा और देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित किया। यह दिन हमारे इतिहास के उन बहादुर बालकों को समर्पित है, जिन्होंने अपने धर्म, संस्कृति और देश की रक्षा के लिए अपने जीवन की आहुति दी।
जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने कहा आज हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। हमें यह प्रण लेना होगा कि हम भी अपने कर्तव्यों को पूरी निष्ठा और साहस के साथ निभाएंगे। हम अपने समाज और देश के प्रति सच्चे रहेंगे और कभी भी अन्याय के सामने नहीं झुकेंगे।
सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता ने कहा कार्यक्रम का उद्देश्य देश के वीर बालकों के अदम्य साहस और बलिदान को याद करना और उनके आदर्शों से नई पीढ़ी को प्रेरित करना है।
पूर्व विधायक प्रेमस्वरूप पाठक ने बलिदान, देशभक्ति और नैतिक मूल्यों की महत्ता पर जोर दिया। विद्यालय के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने वीर बालकों के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प दिलाया।
इस मौके पर पूर्व चेयरमैन दीपमाला गोयल, पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुभाष चंद्र गुप्ता, जिला महामंत्री एमपी सिंह राजपूत, अरुण प्रकाश, शैलेंद्र मोहन शर्मा, अजय तोमर, अखिल अग्रवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।