बदायूं : रविवार को श्री राम सरस्वती शिशु मंदिर, मीरा जी की चौकी बदायूं में कुमार तनय वैश्य युवा समिति (रजि०) बदायूं द्वारा
समाजहित में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत शेष रह गए वरिष्ठ स्वजातीय बंधुओं के लिए आयुष्मान कार्ड बनवाने का कैंप लगवाया गया। कैंप का शुभारंभ विद्यालय प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य श्री सतीश सरन वैश्य जी द्वारा किया गया। विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष सुभाष चंद्र गुप्ता व प्रबंधक ओमप्रकाश वैश्य जी भी इस अवसर पर मौजूद रहे। कैम्प में श्री कुमारतनय वैश्य युवा समिति बदायूँ (रजि0) के अमित गुप्ता व विधिक सलाहकार अंशुल गुप्ता ने सभी उपस्थित को आयुष्मान कार्ड के लाभ बताते हुए जानकारी साझा की। इसके बाद समिति मंत्री उमंग वैश्य व कोषाध्यक्ष शिवम वैश्य के निर्देशन में आयुष्मान कार्ड कैम्प में कार्ड बनाने का कार्य किया गया।
इस अवसर पर विशेष सहयोगी के रूप में मयंक गुप्ता, नितिन गुप्ता, अक्षय गुप्ता, शुभम वैश्य, प्रांशु वैश्य, अंकित वैश्य, रंग श्री वैश्य ,शिखर वैश्य, उत्कर्ष वैश्य ,शेखर गुप्ता आदि ने अपना योगदान दिया। कैम्प में कुल 44 कार्ड बने। जिससे अब निकट भविष्य में सभी कार्डधारक शासन की इस महत्वकांशी योजना का लाभ लेते हुए प्रतिवर्ष 5 लाख का चिकित्सा लाभ ले सकेंगे।
