8:21 am Tuesday , 22 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

बदांयू में कड़ी निगरानी में पीसीएस परीक्षा शुरू, आंखों की स्कैनिंग के बाद मिला प्रवेश

बदांयू- जिले के सभी 14 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) प्रारंभिक परीक्षा-2024 रविवार को जिले के केंद्रों पर हो रही है। यह परीक्षा पहली बार सभी 75 जिलों में होने जा रही है। परीक्षा दो सत्रों में सुबह 9:30 से 11:30 बजे व दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक होगी। पहले सत्र में सामान्य अध्ययन व दूसरे सत्र में सीसैट का पेपर होगा।
पीसीएस के 220 पदों पर भर्ती के लिए 576154 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा में पेपर लीक के बाद यूपीपीएससी की सबसे बड़ी और प्रतिष्ठित परीक्षा होने जा रही है। ऐसे में आयोग व प्रशासनिक तंत्र के लिए सबसे बड़ी चुनौती प्रश्न पत्रों की सुरक्षा होगी। इसके लिए तमाम इंतजाम किए गए हैं।परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने से पहले अभ्यर्थीयों का बॉयोमेट्रिक वेरिफिकेशन किया गया। कड़ी निगरानी में अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जा रहा है। कक्ष में प्रवेश से पहले निरीक्षकों ने अभ्यर्थियों की तलाशी ली। बेल्ट, पर्स या किसी भी प्रकार का कागज बाहर रखवा लिया गया। इसके बाद परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया गया। जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर सुबह आठ बजे से ही परीक्षार्थियों की कतार लगनी शुरू हो गई। इस दौरान उनकी सघन तलाशी लेने के साथ ही प्रवेश पत्र, आधार, पैन कार्ड आदि का मिलान कराया गया। इसके बाद मेटल डिटेक्टर के बीच से होकर उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश मिला। परीक्षा के दौरान कहीं कोई चूक न हो। इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से बार बार तैयारियों को परखा गया। इतना ही नहीं डीएम निधि श्रीवास्तव व एसएसपी डॉ ब्रजेश कुमार सिंह ने संबंधित एसडीएम, सीओ व थाना प्रभारी को निर्देशित किया व खुद परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। केंद्रों पर तैनात किए गए सेक्टर और स्टैटिक मजिस्ट्रेट पूरी नजर बनाए हुए हैं। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9.30 पर शुरू हुई। शहर से बाहर बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने के लिए अभ्यर्थियों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े इसके लिए सुबह चार बजे से ही यातायात उपनिरीक्षक की निगरानी में आने जाने के लिए स्टीकर लगे टेम्पो ऑटो खड़े करवाए गए। बदांयू में 14 केंद्रों पर परीक्षा शुरू होने से पहले शहर के सभी परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों की लंबी कतार लग गई है। गेट पर सघन तलाशी लेकर अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जा रहा है। आपको बता दें कि परीक्षा दो पाली में होगी। सुबह 9:30 बजे से 11:30 तक तथा ढाई से 4:30 बजे तक होगी। सभी केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में पहली पारी की परीक्षाओं कै सम्पन्न कराया गया। पीसीएस परीक्षा के लिए अभ्यर्थी एक दिन पहले ही जिले में पहुंच गए। उन्हें अलग अलग स्थानों पर ठहराने के इंतजाम प्रशासन और स्थानीय लोगों ने किया। इस बीच केंद्रों पर रविवार को सुरक्षा के कड़े इंतजाम दिखे। सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी सुबह ही केंद्रों पर पहुंचते दिखे।
कई परीक्षार्थियों ने रात में रेलवे स्टेशन में शरण ली। देर रात प्रशासनिक अधिकारियों ने वहां पहुंचकर उन्हें रैन बसेरों व अन्य स्थानों पर शिफ्ट कराया।
आज परीक्षा केंद्रों पर समय से परीक्षा शुरू हो गई। सुबह 8 से ही परीक्षा केंद्रों का गेट खोल दिया गया और परीक्षार्थी अंदर जाने लगे वही सुबह 9 बजे गेट बंद कर दिए गए, इस दौरान परीक्षार्थी अंदर जा चुके थे। वाहनों की पार्किंग व्यवस्था परीक्षा केंद्र से करीब 500 मीटर दूर बनाई गई। इसी के साथ परीक्षार्थियों का सामान रखने के लिए क्लॉक रूम की व्यवस्था भी परीक्षा स्थल से बाहर बनाया गया।

About Samrat 24

Check Also

दिल्ली से घर ईद मनाने आ रहे टेंपू चालक की ट्रक की टक्कर से मौत

बदायूं (फैजगंज बेहटा)। थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के एमएफ हाईवे पर स्थित गांव मुड़िया धुरे …