9:46 am Monday , 21 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

डीएम ने किया पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के केंद्रों का निरीक्षण

बदायूं- जनपद में पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा सकुशल, निर्विघ्न, शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रूप से संपन्न हुई। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ रविवार को पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के विभिन्न केदो का निरीक्षण कर वहां की गई अवस्थाओं का जायजा लिया व आवश्यक दिशा निर्देश दिए केंद्रो के निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां अभ्यर्थियों की ली जारी तलाशी, सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा व्यवस्था, केंद्र व्यवस्थापक व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, साफ सफाई व पार्किंग व्यवस्था आदि विभिन्न पहलुओं पर निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने राजकीय महाविद्यालय, श्री कृष्ण इंटर कॉलेज सहित विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया व आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि परीक्षा सकुशल रूप से संपन्न हुई जिसके लिए विभिन्न व्यवस्थाएं की गई थी। उन्होंने बताया कि सेक्टर मजिस्ट्रेट व स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी। केंद्र व्यवस्थापकों की तैनाती की गई थी। सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। जिलाधिकारी ने बताया कि पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा को सकुशल रूप से संपन्न करने के लिए 12 विद्यालयों व महाविद्यालयों में 14 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। अभ्यर्थियों की बायोमैट्रिक उपस्थिति भी कराई गई। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

About Samrat 24

Check Also

थाना बिनावर क्षेत्र में दर्दनाक हादसा, रोडवेज बस ने बाइक सवार को रौंदा, मौत

बदायूं : थाना बिनावर क्षेत्र के बदायूं-बरेली हाईवे पर स्थित गांव नरखेडा मोड़ के पास …