1:55 pm Friday , 18 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

परमात्मा की कृपा तो सच्चे अच्छे लोगों पर ही होती है : तृप्ति शास्त्री

बिल्सी- यज्ञ तीर्थ गुधनी में स्थित प्रज्ञा आर्य मंदिर में आर्य समाज का साप्ताहिक सत्संग आयोजित किया गया । इस अवसर पर सर्वप्रथम पर्यावरण की शुद्धि रोगों की निवृत्ति तथा विश्व शांति की कामना के साथ यज्ञ किया गया ! वैदिक विदुषी कुमारी तृप्ति शास्त्री ने यज्ञ संपन्न कराते हुए कहा “परमात्मा की दया सब पर होती है पर कृपा उन पर ही होती है जो अच्छाई के रास्ते पर चलते हैं ! हमें एक बात ध्यान रखनी चाहिए कि जैसे पानी को ऊपर चढ़ाने के लिए बल लगाना पड़ता है किंतु पानी को नीचे गिरने के लिए कोई प्रार्थना नहीं करना होता अच्छी फसल पानी के लिए प्रयत्न करना होता है खरपतवार तो स्वयं उग आते हैं वैसे ही एक अच्छा इंसान बनने के लिए हमें प्रयत्न करना होता है सत्य के अच्छाई के मार्ग पर चलना होता है अन्यथा बुराई तो हमारे अंदर खुद आ जाती है ! इस अवसर पर अनिल सक्सेना , मिथिलेश कुमारी, साहब सिंह, राकेश आर्य, सूरजवती देवी संतोष कुमारी आदि मौजूद रहे |

About Samrat 24

Check Also

रायबरेली में हुआ भीषण सड़क हादसा

रायबरेली लालगंज थाना क्षेत्र के अन्तरगत सवारियों से भरे थ्री व्हीलर को डम्पर ने ज़ोरदार …