वीर बाल दिवस संगोष्ठी पर बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह के बलिदान को किया याद।
फतेहगंज पश्चिमी _ वीर बाल दिवस के मौके पर यूनिक मॉडल इंटर कॉलेज में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष पवन शर्मा रहे। मुख्य अतिथि ने कहा कि वीर बाल दिवस हमें बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह के बलिदान से प्रेरणा लेने का संदेश देता है। स्कूल प्रबंधक रमन जायसवाल ने कहा कि हमे इन महान बलिदानियों की अनुकरणीय गाथाएं युवाओं के लिए पथ प्रदर्शक हैं। हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सिख समाज और उनके बलिदान को सम्मान देते हुए वीर बाल दिवस मनाने की घोषणा की है।
सिख समाज द्वारा सनातन संस्कृति को बचाने में बलिदान दिया है। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना, जिला मंत्री राहुल साहू ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त कर बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता चक्रवीर सिंह चौहान, अजय सक्सेना, भाजपा मंडल अध्यक्ष कुलवीर सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष भाजपा नेता हरीश गंगवार, सौरभ पाठक, ठाकुर धीरेंद्र सिंह, अमित साहू, डॉ नरोत्तम, डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह, विधायक प्रतिनिधि संजय चौहान, ओमेंद्र चौहान, पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता, संदीप गुप्ता, रमन जायसवाल, जसवीर सिंह, गजेंद्र सिंह, कैलाश शर्मा, राजेश राजपूत सहित कालेज के स्टाफ एवं बच्चे मौजूद रहे।