बिसौली। श्री देवराह बाबा पब्लिक स्कूल में तुलसी पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके अंतर्गत प्रधानचार्या मीनू एल बत्रा ने सभी छात्राओं को तुलसी के पौधे के महत्व से अवगत कराते हुए हिन्दू धर्म में इसकी महत्ता पर प्रकाश डाला। यह दिन देवी तुलसी को समर्पित अक्षय फल प्रदान करने वाला है। स्कूल परिसर में छात्र-छात्राओं समेत स्कूल स्टाफ ने विधिपूर्वक तुलसी की वंदना, पूजा व अर्चना की। विद्यालय के निदेशक अखिलेश वार्ष्णेय ने तुलसी के प्राकृतिक गुणों की जानकारी देते हुए कहा कि तुलसी सेहत के लिए एक वरदान है, यह सर्दी, जुकाम, खांसी व कैंसर के मरीजों के लिए बेहतर लाभकारी है। जिस घर में तुलसी विराजमान होती है वह घर स्वर्ग समान माना जाता है। इसलिए हम सबको अपने घर में एक तुलसी का पौधा अवश्य लगाना चाहिए। यह कार्यक्रम प्रशासनिक अधिकारी यशपाल परमार के नेतृव में श्वेता शर्मा, मेघा, विनीता, सुंदरी, शालू, गायत्री मिश्रा, के सहयोग से संपूर्ण विधि विधान द्वारा विद्यालय परिसर में मनाया गया। इस अवसर पर चेतना शर्मा, नीलम मिश्रा, सिम्मी, गौरी, अनमोल, प्रिया सिंह, विनय छविमोहन सक्सेना, विष्णु आदि स्टाफ मौजूद रहा।
