3:20 pm Thursday , 17 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

अटल जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं सम्पन्न

भाषण और काव्यपाठ दोनों में गीतांजलि बनी प्रथम विजेता

बदायूं- आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय बदायूं में सांस्कृतिक परिषद कृष्णा कल्चरल क्लब के तत्वावधान में अटल बिहारी वाजपेयी जन्मशताब्दी समारोह के अंतर्गत सम्पन्न हुई महाविद्यालय स्तरीय प्रतियोगिताओं के विजेताओं के मध्य जिला स्तरीय भाषण एवं एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ नरेंद्र कुमार बत्रा तथा संचालन डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने किया । “अटल जी एवं सुशासन” विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गीतांजलि सिंह को प्राप्त हुआ। दूसरे स्थान पर अनूप सिंह रहे एवं तीसरे स्थान पर शगुन शर्मा रही। अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन एवं उनकी कविताओं पर आधारित एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता में भी पहला स्थान गीतांजलि सिंह ने प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर अनूप सिंह यादव रहे तथा तीसरा स्थान नव्या सिंह को मिला। प्रतियोगिता में महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय बिल्सी, राजकीय महिला महाविद्यालय, जेएस कॉलेज, एचपी इंस्टीट्यूट आदि विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
सभी विजेता प्रतिभागीयों को अटल जयंती सुशासन दिवस के मुख्य समारोह में जिलाधिकारी द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।
निर्णायक की भूमिका जिला शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान के प्रवक्ता डॉक्टर अमित शर्मा, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की प्रवक्ता सुमिता गोला, समाज कल्याण विभाग के महाराज सिंह एवं सिंगलर मिशन गर्ल्स कॉलेज की प्रवक्ता कामिनी गुप्ता ने निभाई । कल्चरल क्लब की समन्वयक डॉ सरिता यादव सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया। डॉ अमित शर्मा ने अटल जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका राजनीतिक कौशलअपने नाम को सार्थक सिद्ध करता रहा। महाराज सिंह ने अटल जी की कविताओं का पाठ कर अटल जी की अनूठी कार्यशैली, राष्ट्रभक्ति,मानवता के कल्याण, और विश्वशाति के लिए किए गए प्रयास को याद किया | कार्यक्रम में डॉ सतीश सिंह यादव , डॉ छबिराम सिंह यादव, डॉ नीरज कुमार, डॉ प्रेमचंद, डॉ हुकुम सिंह,पवन कुमार, अमन कुमार ,मानसी दिवाकर, कुमारी साहिबा, मुस्कान आदि ने सहयोग प्रदान किया।

संवाददाता- देव ठाकुर

About Samrat 24

Check Also

AAP को झटका: बिजवासन से विधायक भूपिंदर सिंह जून और आदर्श नगर के पवन कुमार शर्मा ने दिया इस्तीफा

बिजवासन से आम आदमी पार्टी के विधायक भूपिंदर सिंह जून और आदर्श नगर से विधायक …