1:21 am Wednesday , 9 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

आर के पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस डे

बिल्सी/मुजरिया – आर के पब्लिक स्कूल में दिन मंगलवार को क्रिसमस डे बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को उनकी मेहनत और प्रतिभा के लिए पुरस्कृत भी किया गया।छोटे बच्चे सांता क्लॉज के रूप में सजे-धजे और हर्षोल्लास के साथ इस उत्सव का आनंद लेने के लिए उपस्थित हुए। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुखवीर सिंह सिकरवार जी ने क्रिसमस डे के महत्व पर प्रकाश डाला और बच्चों को इसके आध्यात्मिक और सामाजिक संदेशों के बारे में बताया। उन्होंने बच्चों को यह समझाया कि क्रिसमस हमें प्यार, भाईचारे और मानवता का संदेश देता है, और हमें इस दिन को खुशी और सद्भावना के साथ मनाना चाहिए। विद्यालय के प्रबंधक आशीष अग्रवाल और अंबरीष अग्रवाल ने सभी छात्र-छात्राओं को शुभाशीष एवं शुभकामनाएं दी तथा सभी अध्यापको का धन्यवाद किया।

संवाददाता देव ठाकुर

About Samrat 24

Check Also

रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टेस्ट से नाम वापस लिया, जसप्रीत बुमराह करेंगे भारत की कप्तानी